हनुमान जी करेंगे सभी विघ्नों को दूर, करें ये चमत्कारी टोटके | Vinod Bhardwaj | Astro Tak | Tak Live Video

हनुमान जी करेंगे सभी विघ्नों को दूर, करें ये चमत्कारी टोटके | Vinod Bhardwaj | Astro Tak

Hanuman Jayanti 2024 Date: हर साल चैत्र पूर्णिमा को हनुमान जयंती का त्योहार मनाया जाता है. ऐसी मान्यताएं हैं कि हनुमान जी आज भी सशरीर धरती पर मौजूद हैं, इसलिए इसे हनुमान जन्मोत्सव कहना भी गलत नहीं होगा. कहते हैं कि बजंरगबली का नाम लेने से ही दुख, संकट, भूत, पिशाच कोसों दूर भाग जाते हैं. तभी तो तुलसीदास ने हनुमान जी को लेकर लिखा है, 'संकट कटे मिटे सब पीरा, जो सुमिरै हनुमत बल बीरा.' इसका अर्थ है- हनुमान जी में हर तरह के कष्ट, ताप को दूर करने की क्षमता है...तो आइए ज्योतिर्विद विनोद भारद्वाज जी से जानते हैं, सभी विघ्नों को दूर करने के लिए हनुमान जी के चमत्कारी टोटके...