भगवान शिव को समर्पित श्रावण मास की शुरुआत 11 जुलाई 2025 से हो चुकी है, जो 9 अगस्त 2025 तक चलेगा। इस माह में आने वाली अमावस्या को हरियाली अमावस्या के नाम से जाना जाता है। इस वर्ष हरियाली अमावस्या 24 जुलाई 2025 को मनाई जाएगी। इस दिन पूर्वजों की आत्मा की शांति और मोक्ष के लिए विशेष विधि-विधान किए जाते हैं। मान्यता है कि पितृकार्य और शिवपूजन दोनों करने से न केवल पितरों का आशीर्वाद मिलता है, बल्कि भगवान शिव भी प्रसन्न होते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि प्रदान करते हैं.....तो ऐसे में आइए ज्योतिषी प्रवीण मिश्र जी से जानते हैं कि, हरियाली अमावस्या कब है, क्या है इसका महत्व...