वास्तु शास्त्र के अनुसार घर किस दिशा में होना चाहिए. इसका उल्लेख कई वास्तु ग्रंथों में मिलता है. वास्तु के अनुसार एक आदर्श मकान का मेनगेट सिर्फ पूर्व या उत्तर दिशा में ही होना चाहिए. वहीं आपके घर का ढलान पूर्व, उत्तर या पूर्व-उत्तर (इशान कोण) की और होना शुभ माना गया है. इस तरह वास्तु के अनुसार घर के कमरे, हॉल, किचन, बाथरुम और बेडरुम एक खास दिशा में होने चाहिए. जिससे घर में वास्तुदोष नहीं होता और लोग सुखी रहते हैं...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, किस दिशा के मकान अशुभ होते हैं ?...