घर के रंगों से कैसे आती है अशुभता ? | Shailendra Pandey | Astro Tak | Tak Live Video

घर के रंगों से कैसे आती है अशुभता ? | Shailendra Pandey | Astro Tak

Vastu Shastra : इस वीडियो में जानते हैं कि घर में किस तरह के रंगों का प्रयोग करना चाहिए. घर में हलके और चमकदार रंगों का प्रयोग करें. छत का रंग हमेशा ही सफेद रखें, तो अच्छा होगा. घर में ज्यादातर सफेद और हलके पीले रंग का प्रयोग करें. जहाँ-जहाँ गलत रंग लगाये हुए हैं, पहले वहां सफेद रंग कराएं. मुख्य द्वार पर सफेद या क्रीम रंग का प्रयोग करें...आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, घर के रंगों से अशुभता कैसे आती है ?...