सृष्टि की हर चीज़ संपूर्ण रूप से ईश्वर से संबंध रखती है इसीलिए हर चीज़ का हमारे जीवन से भी गहरा सम्बन्ध है. हमारे आसपास की चीज़ें, वस्तुएं और लोग हमारे जीवन पर असर डालते हैं. इनके गड़बड़ होने पर या इनके साथ सही व्यवहार न करने पर भाग्य का चक्र बिगड़ जाता है इसलिए समाज और जीवन की हर चीज़ के साथ सम्बन्ध बेहतर रखना चाहिए....तो आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से अपने लग्न अनुसार जानते हैं कि, पशु-पक्षियों का आपके भाग्य से कैसा है संबंध ..