Guru Chandal Yog: ज्योतिष शास्त्र में बृहस्पति या बृहस्पति ग्रह को सबसे बड़ा और सबसे शुभ ग्रह माना जाता है. लेकिन यदि बृहस्पति के साथ राहु भी स्थित हो तो बृहस्पति की सकारात्मक चीजें नष्ट हो जाती हैं और नकारात्मक चीजें उत्पन्न हो जाती हैं और व्यक्ति के जीवन में समस्याएं और चिंताएं पैदा हो जाती हैं. कुंडली में कई शुभ और अशुभ योग होते हैं. उनमें से एक है चांडाल योग. यह योग अत्यंत विनाशकारी योग माना जाता है...आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, गुरु चांडाल योग जीवन को कैसे प्रभावित करता है ?...