इसमें घृत (घी) का दोगुना मधु डालना चाहिए और मधु का दोगुना शक्कर का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके अलावा शक्कर का दोगुना दही और दही का दोगुना गाय का दूध डालकर इसे तैयार करना चाहिए. फिर मध्यरात्रि में कान्हा के जन्म के समय इसी पंचामृत से उन्हें स्नान जरूर कराना चाहिए.....आइए ज्योतिषी प्रवीण मिश्र जी से जानते हैं, कैसे करें पंचामृत से भगवान कृष्ण का अभिषेक..