Kartik Month 2024: हिंदू कैलेंडर का 8वां महीना होता है कार्तिक, जो भगवान विष्णु (Vishnu ji) को समर्पित है. कार्तिक महीने में किया गया स्नान (Kartik snan), दान और तुलसी पूजा (Tulsi puja) कभी न खत्म होने वाला पुण्य देते हैं. इनके प्रभाव से व्यक्ति मृत्यु के बाद जन्म-मरण के बंधन से मुक्ति होकर मोक्ष को प्राप्त होता है...यह चातुर्मास (Chaturmas) का अंतिम महीना होता है. इसी माह से देव तत्व मजबूत हो जाता है. इस महीने धन और धर्म दोनों से संबंधित प्रयोग किए जाते हैं. ..तो चलिए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, कार्तिक मास में मां लक्ष्मी की कृपा से आर्थिक संपन्नता कैसे पाएं ?...