Brihaspati Grah: ज्योतिष के अनुसार हर ग्रह के पास एक ही दृष्टि होती है - सातवीं. परंतु बृहस्पति, मंगल और शनि के पास विशेष दृष्टियां भी होती हैं. बृहस्पति के पास सातवीं, पांचवीं और नवीं दृष्टि होती है. बृहस्पति की दृष्टि अत्यंत शुभ और शक्तिशाली होती है. यह जिस ग्रह या भाव पर पड़ती है, उसको अत्यंत शुभ कर देती है. बृहस्पति का बैठना अशुभ होता है, देखना अत्यंत शुभ होता है...ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, बृहस्पति ग्रह के अशुभ प्रभाव से कैसे बचें ?...