Office with Positive Energy: कैसे बनाएं सकारात्मक ऊर्जा वाला ऑफिस ? | TJ | Astro Tak | Tak Live Video

Office with Positive Energy: कैसे बनाएं सकारात्मक ऊर्जा वाला ऑफिस ? | TJ | Astro Tak

How to Create an office with Positive Energy: सकारात्मक ऊर्जा वाला ऑफिस बनाने के लिए अपने कार्यस्थल को साफ-सुथरा और व्यवस्थित रखें, दीवारों पर हल्के और सकारात्मक रंग चुनें, अच्छी रोशनी का उपयोग करें, पौधों और कलाकृतियों से सजाएं, और एक "नो गॉसिप" नियम का पालन करें. दुनिया में तीन तरह की ऊर्जा काम करती हैं. सकारात्मक, नकारात्मक और विरोधात्मक. यह ऊर्जा हमारी सोच, व्यवहार, आदत और शब्दों से बनती है. हमारे अपने शरीर और घर में आम तौर पर सकारात्मक ऊर्जा होती है ...आइए ऐसे में ज्योतिर्विद डॉ श्रीपति त्रिपाठी जी से जानते हैं कि, सकारात्मक ऊर्जा वाला ऑफिस कैसे बनाएं ?...