पति की लंबी उम्र के लिए हरतालिका तीज पर कैसे करें पूजा-उपासना | Rakhie Mishra | Astro Tak | Tak Live Video

पति की लंबी उम्र के लिए हरतालिका तीज पर कैसे करें पूजा-उपासना | Rakhie Mishra | Astro Tak

Hartalika Teej 2023: इस वर्ष 18 सितंबर को हरितालिका तीज है. इस दिन विवाहित महिलाएं सुख सौभाग्य और पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं. इस व्रत के पुण्य प्रताप से परिवार में सुख समृद्धि और खुशहाली आती है. वहीं अविवाहित युवतियों की शीघ्र शादी के योग बनने लगते हैं...तो आइए ज्योतिर्विद राखी मिश्रा जी से जानते हैं कि, पति की लंबी उम्र के लिए हरतालिका तीज पर कैसे करें पूजा-उपासना...