Bhadrapad Month 2024: चातुर्मास के पहले महीने को सावन कहा जाता है. वहीं इसके दूसरे माह को भाद्रपद कहा जाता है. जिसे कई लोग भादों के नाम से भी जानते हैं. यह महीना दैवीय कृपा से भरा हुआ होता है. इस महीने में भगवान श्रीकृष्ण को पीले रंग का फूल, तुलसी का पत्ता, माखन, मिश्री आदि अर्पित करने से शीघ्र प्रसन्न होते हैं. जन्माष्टमी का व्रत रखने से भी श्रद्धालुओं पर कृष्ण जी की कृपा होती है. इस व्रत के मौके पर उनकी मूर्ति या चित्र के सामने दीपक जलाएं और भजन-कीर्तन करें..आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, भाद्रपद मास में श्रीकृष्ण की कृपा कैसे पाएं ?...