कैसे पहचानें कुंडली में शुक्र है अशुभ? शुक्र ग्रह से शुभ फल पाने के उपाय | Praveen Mishra । Astro Tak | Tak Live Video

कैसे पहचानें कुंडली में शुक्र है अशुभ? शुक्र ग्रह से शुभ फल पाने के उपाय | Praveen Mishra । Astro Tak

वैदिक ज्योतिष में शुक्र देव को भौतिक सुख, वैवाहिक सुख, भोग-विलास, शोहरत, कला, प्रतिभा, सौन्दर्य, रोमांस, काम-वासना और फैशन-डिजाइनिंग का कारक माना जाता है. जिस व्यक्ति की कुंडली में शुक्र ग्रह शुभ स्थित होते हैं, उस व्यक्ति को सभी भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है...आइए ज्योतिषी प्रवीण मिश्र जी से जानते हैं कि, कैसे पहचानें कुंडली में शुक्र अशुभ है ? शुक्र ग्रह से शुभ फल पाने के उपाय क्या हैं ?...