सामर्थ्य न हो, तो कैसे करें श्राद्धकर्म - सूर्य की रश्मियों के साथ ही पितृगण पृथ्वी पर अवतरित होते हैं, अतः सूर्यदेव को हाथ जोड़कर प्रार्थना कर ले कि मैं श्राद्ध के लिए जरूरी धन और साधन न होने से पितरों का श्राद्ध करने में असमर्थ हूं....तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद डॉ. श्रीपति त्रिपाठी जी से जानते हैं कि, सामर्थ्य ना हो तो श्राद्ध कर्म कैसे करें...