घर की अशुभता को कैसे करें दूर ? | Shailendra Pandey | Astro Tak | Tak Live Video

घर की अशुभता को कैसे करें दूर ? | Shailendra Pandey | Astro Tak

Vaastu for home : घर का रंग, प्रकाश और घर की वास्तु दिशाएं संपत्ति की सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा को प्रभावित करती हैं. शयनकक्ष के लिए वास्तु सिद्धांतों के अनुसार, वास्तु दिशा आदर्श रूप से पूर्व, उत्तर या उत्तर-पूर्व होनी चाहिए, रंगों और सूर्य के प्रकाश की कमी से घर में अशुभता पैदा होती है...आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, घर की अशुभता को कैसे दूर करें ?...