How to shine your luck with metals: धातुओं से कैसे चमकाएं अपनी किस्मत । SJ | Tak Live Video

How to shine your luck with metals: धातुओं से कैसे चमकाएं अपनी किस्मत । SJ

Which metal belongs to which planet: जीवन में धातुओं का बहुत महत्व होता है. कभी भी तांबे के बर्तन में दूध कभी नहीं पीना चाहिए और ना ही मांस का सेवन करना चाहिए. अगर ऐसा करते हैं तो ये जहर की तरह काम करेगा, इससे त्वचा की समस्या और फूड पॉइजनिंग हो सकती है. सोना दुनिया की सबसे ऊर्जावान धातु हैं जिसका संबंध बृहस्पति से होता है और सोना धातु पाचन तंत्र, क्रोध और प्रशासन पर सीधा असर डालता है साथ ही तांबे से आपकी त्वचा, ब्लड प्रेशर और पाचन तंत्र प्रभावित होता है. लोहा सबसे रहस्यमयी धातु है और हड्डियों और बालों पर इसका सीधा असर पड़ता है. ज्योतिष के नौ ग्रह बताए गए हैं. हर ग्रह का अपना महत्व और अलग प्रभाव होता है. ज्योतिष के अनुसार ग्रहों की बदलती स्थिति से हमारे जीवन पर भी प्रभाव पड़ता है. यदि ये ग्रह अनुकूल स्थिति में होते हैं तो हमारे जीवन में खुशहाली बनी रहती है वहीं ग्रहों की प्रतिकूल स्थिति के कारण जीवन में समस्याएं आने लगती है...ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय से जानते हैं कि, धातुओं से अपनी किस्मत कैसे चमकाएं ?...