Aura: आभामंडल को अंग्रेजी में औरा कहते हैं, देवी या देवताओं के चित्रों में पीछे जो गोलाकार प्रकाश दिखाई देता है उसे ही औरा कहा जाता है, दरअसल औरा यह हमारे शरीर के आसपास एक एनर्जी सर्कल होता है, विज्ञान की भाषा में इसे इलेक्ट्रॉनिक मैग्नेटिक फिल्ड कहते हैं, औरा सजीव व्यक्तियों से लेकर निर्जीव व्यक्ति, वस्तुओं का भी हो सकता है, धरती का भी आभामंडल है, आपने चंद्रमा के आसपास प्रकाश देखा ही होगा, यही उसका आभामंडल है जो ध्यान से देखने पर दूर तक गोल दिखाई देता है...आइए ज्योतिर्विद वान्या आर्या जी से जानते हैं औरा का महत्व और अपने आभामंडल को मजबूत करने का उपाय...