कैसे करें पीले रंग का प्रयोग, जानिए पीले रंग का ज्योतिष में महत्व । Shailendra Pandey | Astro Tak | Tak Live Video

कैसे करें पीले रंग का प्रयोग, जानिए पीले रंग का ज्योतिष में महत्व । Shailendra Pandey | Astro Tak

Yellow Colour: हिंदू धर्म में पीले रंग का विशेष महत्व है. पूजा-पाठ में इस रंग का विशेषतौर पर इस्तेमाल होता है. पीले रंग के अंदर मन को बदलने की क्षमता होती है. इस रंग को शुभता का प्रतीक माना जाता है. ज्योतिष अनुसार यह मन को शांत करता है और उसे कुविचारों से दूर रखने का काम करता है...तो ऐसे में आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, पीले रंग का कैसे प्रयोग करें और पीले रंग का ज्योतिष में क्या महत्व है...