How to worship Lord Jagannath । Jagannath Rath Yatra 2025: सनातन धर्म में जगन्नाथ यात्रा का विशेष महत्व बताया गया है, इस दौरान भगवान जगन्नाथ और उनके भाई बलराम व बहन सुभद्रा को एक ही रथ में बैठाकर यात्रा निकाली जाती है, जगन्नाथ जी को दिन में छह बार महाप्रसाद चढ़ाया जाता है, भोजन में सात विभिन्न प्रकार के चावल, चार प्रकार की दाल, नौ प्रकार की सब्जियां और अनेक प्रकार की मिठाईयां परोसी जाती है, मीठे व्यंजन तैयार करने के लिए यहां शक्कर के बजाय अच्छे किस्म का गुड़ प्रयोग में लाया जाता है...तो आइए ऐसे में ज्योतिषी प्रवीण मिश्र जी से जानते हैं कि, जीवन की समस्या दूर करने के लिए भगवान जगन्नाथ की पूजा-उपासना कैसे करें ?...