Shardiya navratri 2024 6th Day: शारदीय नवरात्रि के छठवें दिन कैसे करें मां कात्यायनी की आराधना | Tak Live Video

Shardiya navratri 2024 6th Day: शारदीय नवरात्रि के छठवें दिन कैसे करें मां कात्यायनी की आराधना

Shardiya Navratri 2024 Maa Katyayani: एक पौराणिक कथा के अनुसार कत नामक एक प्रसिद्ध महर्षि थे, उनके पुत्र ऋषि कात्य थे. इन्हीं कात्य के गोत्र में विश्वप्रसिद्ध महर्षि कात्यायन उत्पन्न हुए थे और जब दानव महिषासुर का अत्याचार पृथ्वी पर बढ़ गया तब भगवान ब्रह्मा, विष्णु, महेश तीनों ने मिलकर महिषासुर के विनाश के लिए एक देवी को उत्पन्न किया. ऋषि कात्यायन (Rishi Katyayan) के यहां जन्म लेने के कारण इन्हें कात्यायनी के नाम से जाना जाता है......ज्योतिर्विद राजपुरोहित मधुर जी से आइए जानते हैं कि शारदीय नवरात्रि के छठवें दिन कैसे करें मां कात्यायनी की आराधना.