पशु-पक्षी की सेवा से कैसे संवरेगा भाग्य, पशु-पक्षी कैसे बनते हैं आपके भाग्य विधाता ? | Shailendra Pandey | Tak Live Video

पशु-पक्षी की सेवा से कैसे संवरेगा भाग्य, पशु-पक्षी कैसे बनते हैं आपके भाग्य विधाता ? | Shailendra Pandey

Pashu-Pakshee Paalan: बहुत से लोग पशु-पक्षियों को पालते हैं और उनकी अपने परिवार की तरह देख-रेख करते हैं लेकिन कोई ये नहीं जानता कि इन पशु-पक्षियों का उनके इर्द-गिर्द होना एक अलग तरह का प्रभाव छोड़ता है. ज्योतिष में ऐसा माना जाता है कि हर पशु पक्षी का जीवन पर प्रभाव होता है...तो आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, कैसे पशु-पक्षी के पालन से बदलेगा आपका भाग्य और इनको पालने से जीवन पर असर पड़ता है...