वास्तु शास्त्र में कई ऐसे नियमों के बारे में बताया गया है, जिनका यदि पालन किया जाए तो घर में सुख-समृद्धि आती है साथ ही परिवार के लोग तरक्की भी करने लगते हैं। वास्तु में घर में हर चीज को रखने के कुछ न कुछ नियम होते हैं। वास्तु कहता है कि अगर इन्हें सही दिशा या सही जगह पर न रखा जाए, तो इससे वास्तु दोष लग सकते हैं और ये वास्तु दोष घर में तनाव पैदा करता है। घर के वास्तु दोष होने से परिवार के बीच लड़ाई का कारण तो बनते ही है साथ ही पिता और पुत्र के रिश्तों में भी दरार पैदा करते हैं...