पिता-पुत्र या परिवार के बीच बढ़ रहा तनाव तो करें ये प्रयोग । VB। Astro Tak | Tak Live Video

पिता-पुत्र या परिवार के बीच बढ़ रहा तनाव तो करें ये प्रयोग । VB। Astro Tak

वास्तु शास्त्र में कई ऐसे नियमों के बारे में बताया गया है, जिनका यदि पालन किया जाए तो घर में सुख-समृद्धि आती है साथ ही परिवार के लोग तरक्की भी करने लगते हैं। वास्तु में घर में हर चीज को रखने के कुछ न कुछ नियम होते हैं। वास्तु कहता है कि अगर इन्हें सही दिशा या सही जगह पर न रखा जाए, तो इससे वास्तु दोष लग सकते हैं और ये वास्तु दोष घर में तनाव पैदा करता है। घर के वास्तु दोष होने से परिवार के बीच लड़ाई का कारण तो बनते ही है साथ ही पिता और पुत्र के रिश्तों में भी दरार पैदा करते हैं...