प्रेत बाधा के कारण है शारीरिक और मानसिक पीड़ा, तो करें दुर्गा सप्तशती का पाठ | Astro Tak | Tak Live Video

प्रेत बाधा के कारण है शारीरिक और मानसिक पीड़ा, तो करें दुर्गा सप्तशती का पाठ | Astro Tak

माँ दुर्गा, शक्ति का ही एक रूप हैं, जो भगवान शिव की अर्धांगिनी और आधा हिस्सा हैं. वह देवी माँ के रूप में भी जानी जाती हैं. वह रक्षक और कवच हैं. वह नारी शक्ति और नारीत्व का सच्चा प्रतिनिधित्व करती हैं. उन्हें जीवन के निर्माण, जीविका और बुराई के विनाश का कारण माना जाता है. जैसा कि हिंदू पौराणिक कथाओं में कहा गया है कि मां दुर्गा सभी दैवीय शक्तियों का प्रतिनिधित्व करती हैं और वह तब प्रकट हुईं जब राक्षसों के उत्पीड़न और अत्याचारों को सहन करना बहुत मुश्किल हो गया...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद राजपुरोहित मधुर जी से जानते हैं कि, प्रेत बाधा के कारण शारीरिक और मानसिक पीड़ा है तो दुर्गा सप्तशती का पाठ कैसे करें...