चन्द्रमा मन का स्वामी है और अवसाद में इसकी सबसे बड़ी भूमिका है. बुध बुद्धि का मालिक है और अवसाद को नियंत्रित करने या बढ़ाने में यह काम करता है. चन्द्रमा कमजोर हो या दूषित हो तो अवसाद होता है. चन्द्रमा को सबसे ज्यादा कमजोर और दूषित करते हैं शनि, राहु और सूर्य. इनके प्रभाव से व्यक्ति अवसाद में चला जाता है...तो आइए ऐसे में ज्योतिषी प्रवीण मिश्र जी से जानते हैं कि, DEPRESSION की समस्या से परेशान हैं तो क्या उपाय करें ?...