आपको संतान को लेकर चिंता रहती है तो करें ये उपाय । Praveen Mishra। PM | Tak Live Video

आपको संतान को लेकर चिंता रहती है तो करें ये उपाय । Praveen Mishra। PM

Astro Tips of Child Future: कुछ बच्चों का व्यवहार बहुत ही कठिन और चुनौतीपूर्ण होता है जो उनकी उम्र के हिसाब से सामान्य नहीं होता. ये समस्याएँ बच्चे के जीवन में अस्थायी तनावों के कारण हो सकती हैं, लेकिन कई बार बच्चों का व्यवहार इतना खराब हो जाता है जिससे माता पिता को दुख बहुत दुख पहुंचता है, ज्योतिष की मानें तो बच्चे की कुंडली में कुछ ग्रह खराब अवस्था में होते हैं या बच्चे की महादशा भी खराब चल सकती है...आइए ज्योतिर्विद प्रवीण मिश्र जी से जानते हैं कि, आपको संतान को लेकर चिंता रहती है तो ये उपाय करें ?