Sapne me Shamshan Dekhna:प्नशास्त्र के अनुसार, व्यक्ति को सपने में दिखने वाली हर वस्तु का कोई न कोई संबंध हमारे भविष्य से जरूर जुड़ा होता है. यह सपने हमें हमारे आने वाले समय के लिए कुछ शुभ व अशुभ संकेत देते हैं. कई बार हमें सपने में ऐसी चीजें दिखाई देती हैं जिन्हें देखकर हम घबरा जाते हैं या फिर मन में किसी अशुभ घटना के घटने का आभास करने लगते हैं....