ज्योतिष में राशियों का जितना महत्व माना गया है उतना ही महत्व अंक शास्त्र का भी माना गया है, हमारे जीवन में राशि के साथ-साथ हमारी जन्म तारीख़ से बनने वाले मूलांक का भी बेहद प्रभाव होता है, आइये ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि कैसा होता है 08, 17 और 26 तारीख को जन्में लोगों का भाग्य ये लोग उम्र के किस पड़ाव में होते हैं सफल.....तो आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से अपने लग्न अनुसार जानते हैं कि, आपकी जन्म तारीख हैं 8,17 और 26 तो ये VIDEO आपकी जिंदगी बदल देगा...