आपका मन बहुत परेशान रहता है तो करें ये महाप्रयोग । Praveen Mishra । Astro Tak | Tak Live Video

आपका मन बहुत परेशान रहता है तो करें ये महाप्रयोग । Praveen Mishra । Astro Tak

जब मन बहुत परेशान हो तो कुछ सरल उपाय किए जा सकते हैं जो शांति और स्थिरता लाने में मदद कर सकते हैं. सबसे पहले, गहरी सांस लेने का अभ्यास करें. इसके अलावा, किसी से बात करें, अपनी भावनाओं को व्यक्त करें, और सकारात्मक दृष्टिकोण रखने की कोशिश करें. अंत में, प्रकृति में समय बिताएं और उन गतिविधियों में शामिल हों जो आपको खुशी देती हैं...आइए ज्योतिषी प्रवीण मिश्र जी से जानते हैं कि, आपका मन बहुत परेशान रहता है तो कौन सा महाप्रयोग करें ?...