ईश्वर की अराधना के बाद नहीं बना आपका काम तो क्या ईश्वर से शिकायत सही है ?। T J | Tak Live Video

ईश्वर की अराधना के बाद नहीं बना आपका काम तो क्या ईश्वर से शिकायत सही है ?। T J

इंसानों की एक सामान्य आदत है कि तकलीफ में वह भगवान को याद करता है और शिकायत भी करता है कि यह दिन उसे क्यूं देखने पड़ रहे हैं। अपने बुरे दिन के लिए इंसान सबसे ज्यादा भगवान को कोसता है। जब भगवान को कोसने के बाद भी समस्या से जल्दी राहत नहीं मिलती है तो सबसे ज्यादा तकलीफ होती है। इसका कारण यह है कि उसे लगता है कि जो उसकी मदद कर सकता है वही कान में रूई डालकर बैठा है। इसलिए महापुरूषों का कहना है कि दुःख के समय भगवान को कोसने की बजाय उसका धन्यवाद करना चाहिए...