दीपावली से पहले घर में रखीं ये चीजें तुरंत हटा दें, होगी धन वर्षा ! | Praveen Mishra | Astro Tak | Tak Live Video

दीपावली से पहले घर में रखीं ये चीजें तुरंत हटा दें, होगी धन वर्षा ! | Praveen Mishra | Astro Tak

Diwali 2025: दिवाली का त्‍योहार खुशियां बांटने और मेलजोल बढ़ाने का त्‍योहार माना जाता है. इस अवसर पर लोग एक-दूसरे को उपहार देकर खुशियां बांटते हैं और मिठाई खिलाकर बधाई देते हैं. दिवाली पर उपहार देने का विशेष महत्‍व बढ़ता है. उपहार पाकर ना सिर्फ लेने वाला प्रसन्‍न होता है बल्कि जो उपहार देता है उसके घर में भी बरकत आती है और मां लक्ष्‍मी उसके घर को धन से भर देती हैं. यही उपहार अगर राशि के अनुसार दिए जाएं तो आपकी खुशियां दोगुनी हो जाती हैं...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद प्रवीण मिश्र जी से जानते हैं कि, दीपावली से पहले घर में रखीं ये चीजें तुरंत हटा दें, होगी धन वर्षा !...