शनिदेव का अशुभ प्रभाव हनुमान जी के भक्तों पर नहीं पड़ता है. धार्मिक कथाओं के अनुसार शनि देव को रावण ने लंका में बंधी बना रखा था. हनुमान जी ने ही शनि देव को रावण के बंधन से मुक्त करवाया था. तब शनि देव ने हनुमान जी को ये वचन दिया था कि मेरा अशुभ प्रभाव आपके भक्तों पर कभी भी नहीं पड़ेगा...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, शनि के पीड़ा देने का जीवन पर असर, जानिए कैसे धारण करें लोहे का छल्ला...