शनि के पीड़ा देने का जीवन पर असर, जानिए कैसे धारण करें लोहे का छल्ला | Shailendra Pandey | AstroTak | Tak Live Video

शनि के पीड़ा देने का जीवन पर असर, जानिए कैसे धारण करें लोहे का छल्ला | Shailendra Pandey | AstroTak

शनिदेव का अशुभ प्रभाव हनुमान जी के भक्तों पर नहीं पड़ता है. धार्मिक कथाओं के अनुसार शनि देव को रावण ने लंका में बंधी बना रखा था. हनुमान जी ने ही शनि देव को रावण के बंधन से मुक्त करवाया था. तब शनि देव ने हनुमान जी को ये वचन दिया था कि मेरा अशुभ प्रभाव आपके भक्तों पर कभी भी नहीं पड़ेगा...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, शनि के पीड़ा देने का जीवन पर असर, जानिए कैसे धारण करें लोहे का छल्ला...