Holi 2024: हिंदू धर्म में होली के त्योहार का विशेष महत्व होता है. वैदिक पंचांग के अनुसार फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर होलिका दहन की जाती है फिर अगले दिन रंगों वाली होली खेली जाती है. इस वर्ष होली पर बहुत ही विशेष योग बना हुआ है, जिसके कारण होली का महत्व काफी है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 100 साल बाद 25 मार्च 2024 को चंद्र ग्रहण का योग बन रहा है. इस बार 24 मार्च को होलिका दहन फिर 25 मार्च को रंगों वाली होली खेली जाएगी. होलिका दहन की रात पूरे शरीर में उबटन लगाए जाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. मान्यता है कि उबटन से निकली मैल को होलिका की आग में जलाने से जिंदगी से निगेटिविटी जलकर खाक होती है. होलिका दहन की रात को काली सरसों के उबटन के उपाय शरीर रोग को बीमारियों से मुक्त रखते हैं...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, होलिका दहन के दिन उबटन लगाने का क्या महत्व है...