Importance of Banana: केला एक अदभुत फल है. यह औषधीय फल है , जो कच्चा भी खा सकते हैं और पका हुआ भी. पका हुआ केला बृहस्पति ग्रह से सम्बन्ध रखता है , और कच्चा केला बुध से. केले की मिठास मंगल से और रंग बृहस्पति से सम्बन्ध रखता है. केला जितना घुलता जाएगा उतना ही मंगल के नज़दीक होता जाएगा....तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, केले का ज्योतिष में क्या महत्व है ?...