ज्योतिषाचार्य ने बताया कि माथे पर तिल का होना मनुष्य का भाग्यवान होना बताता है. जबकि होठों पर तिल कामुकता का प्रतीक माना जाता है. तिल अगर स्त्री के शरीर पर बाएं भाग और पुरुष के दाएं भाग पर है तो ये शुभ माना जाता है.....तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, शरीर के अलग-अलग स्थानों पर तिलों का महत्व...