Falgun Vrat Festival 2023: फाल्गुन मास का हिन्दू धर्म में विशेष महत्व होता है, इस महीने में होली, विजय एकादशी, फुलेरा दूज, महाशिवरात्रि और अन्य त्यौहार मनायें जाते हैं, फाल्गुन मास में श्रीकृष्ण की पूजा के लिए विशेष फलदायी माना जाता है, इस दौरान श्रीकृष्ण के 3 स्वरूपों- बाल कृष्ण, युवा कृष्ण और गुरु कृष्ण की पूजा की जाती है...तो आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि फाल्गुन मास का क्या महत्व है और फाल्गुन मास में व्रत-त्यौहार किस विधि से मनाए जाते हैं..
हर वीडियो देखें बिना ब्रेक. अभी डाउनलोड करें http://onelink.to/6za3es