Important Fast: कौन से व्रत होते हैं सबसे महत्वपूर्ण ? | Shailendra Pandey | Astro Tak। SJ | Tak Live Video

Important Fast: कौन से व्रत होते हैं सबसे महत्वपूर्ण ? | Shailendra Pandey | Astro Tak। SJ

Which fasts are the most important: व्रत या उपवास वैज्ञानिक रूप से भी रखा जाता है और आध्यात्मिक रूप से भी, इसका मूल उद्देश्य वैज्ञानिक रूप से शरीर को स्वस्थ्य रखना होता है. आध्यात्मिक रूप से व्रत से मन और आत्मा को नियंत्रित किया जाता है. अलग-अलग तिथियाँ और दिन अलग-अलग तरह से मन और शरीर पर असर डालती हैं. जिसको ध्यान में रखकर अलग-अलग तिथियों और दिनों को उपवास या व्रत का विधान बनाया गया है. विशेष तिथियों या दिनों को व्रत-उपवास रखने से शरीर और मन तो शुद्ध होता ही है ,मनचाही इच्छाएँ भी पूरी होती हैं...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, कौन से व्रत सबसे महत्वपूर्ण होते हैं ?...