लोहे के छल्ले या अंगुठी को शनि का छल्ला कहा जाता है... कुछ लोग घोड़े की नाल की अंगुठी बनवाकर पहनते हैं... ज्योतिषानुसार शनि की ढैय्या, साढ़े साती, दशा, महादशा या अन्तर्दशा में तमाम तरह की परेशानियों से बचने के लिए लोहे का छल्ला पहनाया जाता है...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, संलोहे का छल्ला दिलाएगा शनि की पीड़ से मुक्ति..