क्या हाथ की रेखाओं में बिगड़ा हुआ है मंगल ? जानें आसान उपाय से दूर करें मंगल दोष |Shailendra Pandey | Tak Live Video

क्या हाथ की रेखाओं में बिगड़ा हुआ है मंगल ? जानें आसान उपाय से दूर करें मंगल दोष |Shailendra Pandey

Importance of Mangal Rekha in Hand: हाथ की कुछ रेखाएं शुभ मानी जाती हैं तो कुछ अशुभ। हाथ की रेखाओं के माध्यम से ही व्यक्ति के भविष्य की जानकारी मिलती है। ऐसी ही महत्वपूर्ण रेखाएं हैं मंगल रेखा और भाग्य रेखा। मंगल रेखा जीवन रेखा के समानांतर होती है। वहीं मंगल रेखा का भाग्य रेखा से संयोग बहुत ही शुभ माना जाता है। हनुमान जी को मंगल ग्रह के इष्ट देव का रूप माना जाता है। रामभक्त हनुमानजी ने अपनी भक्ति के बल पर वानर सेना के साथ सेतु बनाकर लंका पर विजय प्राप्त की थी। हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार यदि किसी व्यक्ति के हाथ में मंगल का चिन्ह यानि हनुमानजी का चिन्ह है तो शनि की साढ़े साती उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती है....ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, क्या हाथ की रेखाओं में बिगड़ा हुआ है मंगल ? जानें आसान उपाय से दूर करें मंगल दोष ...