Pigeons Astrology: हिंदू धर्म में कई तरह की मान्यताएं हैं और कई चीजों को शुभ या अशुभ से जोड़कर देखा जाता है. शकुनशास्त्र में पशु-पक्षियों से जुड़े संकेतों का खास महत्व माना गया है. कबूतर को सुख और शांति का प्रतीक माना जाता है. कुछ लोग कबूतर को मां लक्ष्मी का भक्त मानते हैं और घर में इसका शुभ बताते हैं तो कुछ लोगों का मानना है कि कबूतर का घर में बार-बार आना या फिर घोंसला बनाना दुर्भाग्य लाता है...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद डॉ. श्रीपति त्रिपाठी जी से जानते हैं कि, घर में कबूतर के जोड़े का आगमन शुभ संकेत या अशुभ संकेत ?