क्या आपकी कुंडली में चंद्रमा 8th House में है ? जानिए प्रभाव और उपाय । PM । Astro Tak | Tak Live Video

क्या आपकी कुंडली में चंद्रमा 8th House में है ? जानिए प्रभाव और उपाय । PM । Astro Tak

Moon in 8th House: हम सभी की कुंडली में चंद्रमा मन का स्‍वामी माना जाता है. कुंडली में कुल 12 भाव होते हैं. चंद्रमा आपकी कुंडली के किस भाव में है, इस पर आपका भाग्‍य काफी हद तक निर्भर करता है. चंद्रमा को शीतलता का प्रतीक माना जाता है. चंद्रमा के कमजोर होने पर व्‍यक्ति का स्‍वास्‍थ्‍य खराब रहने लगता है. ज्योतिष में 8वां भाव परिवर्तन, साझा संसाधनों और गहरे मनोवैज्ञानिक अनुभवों का प्रतिनिधित्व करता है. यह मृत्यु, पुनर्जन्म और कभी-कभी उत्थान से निकटता से जुड़ा हुआ है. 8वें भाव में चंद्रमा जीवन के रहस्यों, हमारे अस्तित्व के छिपे हुए पहलू और अवचेतन मन के बारे में और अधिक वर्गीकरण करता है...आइए ज्योतिर्विद प्रवीण मिश्र जी से जानते हैं कि, क्या आपकी कुंडली में चंद्रमा 8th House में है ? जानिए प्रभाव और उपाय ...