Jagannath Rath Yatra : Jagannath रथयात्रा की रस्में ।Astro Tak। Jagannath। | Tak Live Video

Jagannath Rath Yatra : Jagannath रथयात्रा की रस्में ।Astro Tak। Jagannath।

इस साल यह शुभ यात्रा 27 जून, 2025 को शुरू होगी. हर साल की भांति इसबार भी उड़ीसा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शुरू होने जा रही है. हर साल आषाढ़ माह में शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि से इस रथ यात्रा का आयोजन होता है. इस दौरान भगवान जगन्नाथ अपने बड़े भाई बलराम और बहन सुभद्रा के साथ रथ पर विराजते हैं. ऐसी मान्यता है कि रथ यात्रा का साक्षात दर्शन करने भर से ही 1000 यज्ञों का पुण्य फल मिल जाता है...