Jagannatha Rath Yatra: पुरी में रथयात्रा से पहले भगवान जगन्नाथ की स्नान यात्रा । Astro Tak | Tak Live Video

Jagannatha Rath Yatra: पुरी में रथयात्रा से पहले भगवान जगन्नाथ की स्नान यात्रा । Astro Tak

Jagannatha Rath Yatra Rituals: पुरी में आज देव स्नान पूर्णिमा पर भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा का भव्य जलाभिषेक संपन्न हुआ. तीनों विग्रहों को ‘पाहंडी’ परंपरा से स्नान मंडप लाया गया और 108 कलशों से पवित्र जल से स्नान कराया गया. स्नान के बाद देवताओं को गजवेश धारण कराया गया. आइए देखते हैं पुरी में रथयात्रा से पहले भगवान जगन्नाथ की स्नान यात्रा की खास तस्वीरें...