Kajari Teej 2025: कब मनाई जाएगी कजरी तीज, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि | TJ । Astro Tak | Tak Live Video

Kajari Teej 2025: कब मनाई जाएगी कजरी तीज, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि | TJ । Astro Tak

Kajari Teej 2025 Shubh Muhurat: कजरी तीज भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया को मनाई जाती है. यह आमतौर पर रक्षाबंधन के तीन दिन बाद और कृष्ण जन्माष्टमी से पांच दिन पहले आती है. कजरी तीज को बड़ी तीज, कजली तीज और कुछ क्षेत्रों में सातुड़ी तीज भी कहा जाता है....तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद डॉ. श्रीपति त्रिपाठी जी से जानते हैं कि, कजरी तीज कब मनाई जाएगी और जानें इसका शुभ मुहूर्त और पूजा विधि..