Vastu Tips For Negative Energy : घरों में बुरी घटना के घटित होने पर अक्सर हमने लोगों के मुंह से सुना है, कि शायद घर में कोई नकारात्मक ऊर्जा है. कई बार घर के लोग नकारात्मक ऊर्जा का नाम सुनकर तनाव में आ जाते हैं. घर में फैली हुई नकारात्मक ऊर्जा से अनचाही बीमारियां और बेवजह की कलह होने लगती है. हम सभी जानते हैं, कि घर में होने वाली इन घटनाओं से ही किसी नगेटिव एनर्जी का प्रभाव हो सकता है....तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद डॉ. श्रीपति त्रिपाठी जी से जानते हैं कि, घर में किन वस्तुओं को रखने से आती है नकारात्मक ऊर्जा...