Kemdrum Yog: क्या होता है केमद्रुम योग ? जानें केमद्रुम योग भंग करने के उपाय । SJ । Astro Tak | Tak Live Video

Kemdrum Yog: क्या होता है केमद्रुम योग ? जानें केमद्रुम योग भंग करने के उपाय । SJ । Astro Tak

Kemdrum Yog: चन्द्रमा पृथ्वी पर सबसे ज्यादा असर डालने वाला ग्रह है. इसका सीधा असर व्यक्ति के मन और संस्कारों पर पड़ता है. इसलिए चन्द्रमा से बनने वाले एक-एक योग इतने ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं. चन्द्रमा से तीन प्रकार के शुभ योग बनते हैं - अनफा , सुनफा और दुरधरा,और एक अशुभ योग भी बनता है - केमद्रुम,कुंडली में केमद्रुम योग हो तो बहुत सारे शुभ योग निष्फल हो जाते हैं. यह व्यक्ति को मानसिक पीड़ा और दरिद्रता देता है...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, केमद्रुम योग क्या होता है ? और केमद्रुम योग भंग करने के उपाय क्या हैं ?....