Ganesh Utsav 2023: भगवान गणेश जी को भोग प्रसाद बहुत प्रिय हैं. उनकी पूजा अर्चना के साथ ही 10 दिनों तक भगवान को उनके प्रिय भोग लगाने चाहिए. इसे गणेश जी प्रसन्न होते हैं. भक्त पर अपनी कृपा करते हैं. बप्पा को 10 दिनों तक अलग अलग भोग लगााने चाहिए. आइए जानते हैं बप्पा को 10 दिनों तक किन चीजों को भोग लगाएं, जिसे भगवान प्रसन्न होकर सभी मनोकामनाओं को पूर्ण कर देंगे...तो आइए ज्योतिर्विद राखी मिश्रा जी से राशिनुसार जानते हैं कि, गणेश उत्सव पर भगवान गणेश को किन वस्तुओं का भोग लगाएं...