जन्म कुंडली के 10वें घर से जानें, आप नौकरी करेंगे या व्यवसाय | Dr Sripati Tripathi | Astro Tak | Tak Live Video

जन्म कुंडली के 10वें घर से जानें, आप नौकरी करेंगे या व्यवसाय | Dr Sripati Tripathi | Astro Tak

जन्म कुंडली में दशम भाव का विशेष स्थान और महत्व इसलिए है क्योंकि यह कर्म का घर है और जो कर्म हम आज करेंगे, उसका प्रतिफल कल भाग्य के रूप में हमें प्राप्त होगा, यह अकाट्य सिद्धान्त, ज्योतिष का मूल है. अतः हमारे अच्छे या बुरे कर्मों के अनुसार ही हमारा भाग्य बनता है...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद डॉ. श्रीपति त्रिपाठी जी से जानते हैं कि, जन्म कुंडली के 10वें घर से जानें पर आप नौकरी करेंगे या व्यवसाय...