जन्म कुंडली में दशम भाव का विशेष स्थान और महत्व इसलिए है क्योंकि यह कर्म का घर है और जो कर्म हम आज करेंगे, उसका प्रतिफल कल भाग्य के रूप में हमें प्राप्त होगा, यह अकाट्य सिद्धान्त, ज्योतिष का मूल है. अतः हमारे अच्छे या बुरे कर्मों के अनुसार ही हमारा भाग्य बनता है...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद डॉ. श्रीपति त्रिपाठी जी से जानते हैं कि, जन्म कुंडली के 10वें घर से जानें पर आप नौकरी करेंगे या व्यवसाय...