वैदिक ज्योतिष में गुरु ग्रह को सबसे सबसे बड़ा ग्रह माना जाता है। साथ ही गुरु ग्रह 1 से ढेड़ साल में राशि परिवर्तन करते हैं, गुरु ग्रह ने मेष राशि में गोचर कर लिया है और वह साल 2024 तक मेष राशि में भ्रमण कर रहे हैं. इसलिए साल 2024 तक गुरु ग्रह का गोचर इन राशियों को लाभकारी साबित हो सकता है. इस अवधि में आपकी धन-दौलत में अपार बढ़ोतरी के आसार हैं...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, बृहस्पति के राशि परिवर्तन का राशिनुसार जानें प्रभाव (मेष से कन्या)..