जानिए होली और रंग पंचमी से जुड़ी रोचक कहानी | Astro Tak
मथुरा में उत्तर भारत का सबसे अधिक लोकप्रिय गोंदा रंगनाथ जी का मेला आज वृन्दावन के रंगनाथ मंदिर में आयोजित किया गया है.और भगवान रंगनाथ को चन्दन के रथ में विराजमान कर शोभा यात्रा निकाली जिसमें लाखों श्रद्धालुओं ने रथ खींच कर पुन्य कमाया है.