Surya Parvat Hastrekha : सूर्य पर्वत हथेली में अनामिका अंगुली के नीचे होता है। हस्तरेखा विज्ञान में इस स्थान को सूर्य का स्थान कहा गया है. जैसे ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को मान सम्मान पद, प्रतिष्ठा और सरकारी नौकरी का कारक बताया गया है. वैसे ही हस्तरेखा शास्त्र सूर्य पर्वत को यश सम्मान, कीर्ति और सरकारी नौकरी से जोड़कर देखा जा सकता है. अगर किसी की हथेली में सूर्य पर्वत मजबूत स्थिति में है तो व्यक्ति को ये सफलता का सूचक होता है. सूर्य पर्वत का उठा होने का क्या मतलब होता है...आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पाण्डे जी से जानते हैं कि, हाथ की रेखाओं में सूर्य पर्वत की स्थिति और सूर्य पर्वत के चिन्हों का जानें अर्थ ...